शामली, जून 13 -- गांव से उधारी वसूलने गया युवक घर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई है। जलालाबाद के ग्राम दखौडी जमालपुर निवासी रवि कुमार पुत्र अनूप सिंह 11 जून की शाम गांव तिलफरा की ओर उधारी वसूलने के लिए गया था। परन्तु रात तक जब घर नही लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश सभी संभावित ठिकानों पर करने के लिए निकल पडे। लेकिन युवक का कोई सुराग नही लगा। परिजनों ने युवक के साथ किसी अनहोनी घटना होने की आशंका व्यक्त करते हुए फिलहार गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...