गोरखपुर, दिसम्बर 2 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद कैंपियरगंज क्षेत्र मिरहिया गांव में बकाया रुपया मांगने पर पत्नी से अवैध संबंध बताकर पीटकर सिर फोड़ दिया। पीड़ित रामजतन के तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिरहिरया गांव के रहने वाले रामजतन साहनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2018 में गांव के रहने वाले एक युवक को मकान बनवाने के लिए डेढ़ लाख रुपये उधार दिया था। रुपया वापस मांगने पर मना कर दिया और आरोपी ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध होने का उलाहना देकर विवाद करने लगे। विवाद के दौरान आरोपित कई लोग जुट गए और मारपीट किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...