बांदा, अप्रैल 8 -- बांदा। संवाददाता उधारी मांगने पर युवक ने बुजुर्ग को डंडों से पीटकर घायल कर दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के बलखंड़ीनाका निवासी 60 वर्षीय रमेश ने एक पखवारा पहले पड़ोसी युवक को छत डलवाने के लिए 20 हजार रुपये दिए थे। सोमवार शाम रमेश ने पंकज से अपने रुपये मांगे। उसने रुपये देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। पंकज ने रमेश को डंडों से पीटकर घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...