बहराइच, फरवरी 15 -- बहराइच। सुजौली थाने के टेपरा बाजार निवासी हरिन्दर पुत्र तुलसी से इसी गांव निवासी रोहित ने एक वर्ष पूर्व एक हजार रूपए उधार लिए थे। नौ फरवरी को दोनों का आमना सामना हो गया। हरिन्दर न अपना बकाया धन मांगने पर रोहित ने उस पर डंडे हमला कर घायल कर दिया। पिटाई से हरिन्दर की एक आंख सूजने से बंद है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने उसका मेडिकल कराकर मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...