कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर, संवाददाता। नजीराबाद में उधारी मांगने पर आरोपितों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। सरोजिनी नगर निवासी रामबाबू ने बताया कि उन्होंने अमर तिवारी को 10 हजार रुपये उधार दिए थे। वह उन्हें काफी समय से टरका रहे थे। शनिवार रात को घर लौटते वक्त उन्होंने देखा अमर अपने साथी आशिक अली और कल्लू के साथ शराब पी रहा था। उन्होंने अपनी उधारी मांगी तो आरोपित गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने साथियों के साथ मिलकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया।नजीराबाद थाना प्रभारी राजकेसर ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...