सुल्तानपुर, अगस्त 4 -- भदैया, संवाददाता। देहात देहात कोतवाली क्षेत्र के मुरारपुर गांव में उधार दिए हुए पैसे मांगने पर एक परिवार ने महिला और उसकी बेटी पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुरारपुर गांव निवासी सुनीता उपाध्याय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने गांव के अरविंद दुबे को 5000 रुपए उधार दिए थे। 1 अगस्त को जब अरविंद दुबे की बेटी शिवानी उनके घर के सामने से गुजर रही थी, तब सुनीता की बेटी अन्नपूर्णा ने उनसे उधार के पैसे लौटाने की बात कही। इसके बाद शिवानी अपने घर गई और अपनी मां पुष्पा दुबे, भाई शिवम दुबे और बहनों शालू व शिवांगी के साथ मिलकर अन्नपूर्णा के घर पहुंच गई। आरोप है कि सभी ने घर में घुसकर अन्नपूर्णा को लात-घूंसों से मारा-पीटा। जब सुनीता अपनी बेटी...