सहारनपुर, दिसम्बर 9 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मपुर सरागवी निवासी युवक को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घायल युवक के भाई ने मंगलवार को पुलिस को पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मपुर सरावगी निवासी संजीव कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके भाई सुनील कुमार से गांव के ही एक व्यक्ति ने उधार रुपये लिए थे। आरोप है कि आरोपी ने मंगलवार को उसे उधारी वापिस करने के लिए अपने घर बुलाया था। लेकिन जब उसका भाई वहां पहुंचा तो उसे नशीला पदार्थ खिलाते हुए पांच लोगों ने बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया। पीडित परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। पुलिस के मुताबिक घटना की जांच की जा रही है जांच उ...