गोरखपुर, सितम्बर 22 -- कैंपियरगंज। उधारी मांगने को लेकर गाड़ी रोककर गाली देकर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। चौमुखा निवासी जोगेश्वर प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 20 सितंबर को समय लगभग 1:30 बजे करतहरी रेलवे ढाला के पास मेरी गाड़ी राजू निवासी जनकपुर टोला कुशहवा ने रोक लिया और कहा कि अगर पैसा मांगोगे तो जान से मार दूंगा। मुझको गाली देने लगा और कहा कि शिकायत करोगे तो जान से जाओगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...