बिजनौर, जून 21 -- चांदपुर थानाक्षेत्र के गांव कमालपुर में उधारी के रुपये मांगने पर गुरुवार देर रात एक पक्ष के लोगों ने ग्र्रामीण पर लाठी-डंडों से हमला कर दौड़ा दौड़ाकर पीटा। आरोप है कि हमलावर युवकों ने जमकर पथराव किया और धार्मिक नारे भी लगाए। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले में दस लोगों को नामजद करते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है। पथराव व हमले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार चांदपुर थानाक्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी प्रमोद पुत्र रामकिशन ने गांव के ही मोमिन पुत्र छुट्टन को कुछ दिनों पहले रुपये उधार दिए थे। प्रमोद ने ब...