संभल, फरवरी 17 -- भकरौली। धनारी थाना क्षेत्र के भकरौली कस्बे में उधारी के रुपये मांगने पर युवक के साथ गाली-गलौज और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भकरौली निवासी नवनीत (पुत्र टीकाराम) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने कुछ समय पहले कस्बे के एक युवक को कपड़े उधार दिए थे। जब उसने उधारी के रुपये मांगे तो आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब नवनीत ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने अपने चार भाइयों को बुला लिया और सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित नवनीत ने सभी भाइयों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...