फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 18 -- फर्रुखाबाद । थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला टिलिया अहमदगंज में उधारी के पैसे मांगने पर युवक को दो युवकों ने गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों और लाठी-डंडों से पीट दिया । मारपीट में युवक घायल हो गया । मोहल्ला टिलिया अहमदगंज निवासी अनूप ने दी तहरीर में बताया कि 17 दिसम्बर को वह मोहल्ले में ही रामू के घर के बाहर खड़ा था उसने प्रीत और आयुष से अपने उधार के रुपये को लेकर बातचीत कर रहा था आरोप है कि इसी बात पर दोनों युवक गाली-गलौज करने लगे विरोध करने पर लात-घूंसे व लाठी-डंडों से पीट दिया उसे काफी चोटें आईं ।आरोपियों ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...