विकासनगर, मई 17 -- सहसपुर थाना क्षेत्र के शेखोवाला में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को उधार के पैसे चुकाने के लिए अपनी चक्की पर बुलाया। इसके बाद पूरे परिवार ने पैसे चुकाने के बजाए उधार देने वाले की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही चेतावनी दी कि अगर दोबारा पैसे मांगे तो जान से मार देंगे। शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसआई थाना सहसपुर विकास रावत ने बताया कि भगत सिंह ग्राम तिपरपुर पोओ सभावाला ने तहरीर दी है। बताया कि शीशपाल रावत निवासी शेखोवाला सभावाला ने उनके पड़ोसी सुरेंद्र सिंह तोमर निवासी ग्राम तिपरपुर सभावाला के 10000 रुपये देने थे। 15मई को शीशपाल रावत ने सुरेंद्र सिंह तोमर को रुपये देने के लिए अपनी चक्की पर बुलाया था। सुरेंद्र उसे साथ लेकर शाम को लगभग पांच बजे शीशपाल की चक्की पर गया। वहां पहुंचने पर शीशपाल और उसके ...