साहिबगंज, अगस्त 6 -- राजमहल, प्रतिनिधि। राधानगर थाना क्षेत्र के किस्टोपुर (उधवा) के युवक राहुल सरकार को उधारी का पैसा मांगना महंगा पड़ गया। जानकारी के अनुसार राहुल ने गांव के ही युवकों को कुछ समय पहले पैसे उधार दिए थे। जब उसने अपना पैसा वापस मांगा, तो दोनों युवकों ने विवाद खड़ा कर दिया और राहुल के साथ मारपीट शुरू कर दी।मारपीट में राहुल घायल हो गया। उसे आनन-फानन में राजमहल अनुमंडल अस्पताल लाया गया। डॉ कुमार सौरभ ने बताया कि युवक की स्थिति स्थिर है। घटना की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई है। मारपीट में युवक घायल, रेफर राजमहल, प्रतिनिधि। राधानगर थाना क्षेत्र के महेशबथान में नकुल घोष का (21)का पड़ोसी के साथ हुए विवाद में बात मारपीट तक पहुंच गई। जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। इसमें कुश घो...