साहिबगंज, जून 24 -- उधवा। थाना क्षेत्र के इंग्लिश के जावेद आलम व प्रवेश आलम को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया।इस दौरान एक युवक को बंधक बना कर रखने का भी आरोप है। घटना की सूचना मिलने पर राधानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कथित रूप से बंधक बनाएं युवक को मुक्त कराकर दोनों युवकों को इलाज के लिए राजमहल भेजा। राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मालदा रेफर कर दिया गया है। घायल जावेद आलम ने बताया कि बकरीद से एक दिन पहले उनका बकरा चोरी हो गया था। बकरा चोरी होने की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था। इसी मामले को मारपीट की घटना हुई। इस बीच राधानगर थाना पुलिस ने बताया कि दोनों का इलाज चल रहा है। आवेदन मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...