साहिबगंज, जून 11 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के उधवा हाईस्कूल के सामने एक बंद घर व कॉस्मेटिक दुकान में बीते सोमवार की रात छ: लाख रुपया के समान की चोरी हो गई। जानकारी के अनुसार दुकान मालिक नईम आलम परिवार के साथ सोमवार की सुबह पश्चिम बंगाल के मालदा एक रिश्तेदार के घर गए थे। मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे वापस घर लौटने के बाद दुकान का शटर खोला तो देखा कि कुछ कीमती समान तितर-बितर पड़ा हुआ । दुकान का दराज खुला है। नईम आलम की पत्नी खुशबू प्रवीण ने राधानगर थाना में आवेदन देकर कहा है कि दुकान के दराज से तीस हजार कैश, गोदरेज से सत्तर हजार कैश व अनुमानित पांच लाख के पांच भर सोना कुल छ: लाख की चोरी की बात कही है। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर घर के पीछे किचन का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसबीच राधानगर थाना प्रभारी अमर कु...