साहिबगंज, जुलाई 21 -- उधवा। अग्निशमन सेवाओं के महा निदेशक एमएस भाटिया के निर्देश पर अग्निशमन सेवा की टीम ने सोमवार को उधवा प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय उधवा,फ्लोरा पब्लिक स्कूल एवं प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में अग्नि सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान अग्नि सुरक्षा विभाग के राजमहल अनुमंडलीय प्रभारी सुमित कुमार सिंह चौहान ने प्लस टू उच्च विद्यालय उधवा एवं फ्लोरा पब्लिक स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं के बीच मॉक ड्रिल कर जानकारी दी। वहीं प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रखंड व अंचल कर्मियों एवं आमजनों के बीच मॉक ड्रिल कर बताया कि विद्यालय,दफ्तरों एवंं घरों आदि में आगजनी होने पर आग बुझाने के विभिन्न प्रकार के उपायों को बताया गया। गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट की जानकारी दी गई। मौके पर अग्निशमन विभाग के मो. सजलीम,रवि रंजन,अविनाश ...