साहिबगंज, जुलाई 31 -- उधवा राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलाशगाछी पंचायत के कुत्ती मोड़ में बुधवार के देर शाम घरेलू विवाद में एक एएनएम रुबीना खातुन पर जानलेवा हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार बुधवार के सुबह बच्चों-बच्चों के बीच विवाद हुआ था। आक्रोशित लोगों देर शाम महिला के घर में घुसकर सब्बल व लाठी-डंडे से हमला किया है।महिला गर्भवती भी है।घटना की सूचना मिलने पर राधानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर चार कथित आरोपी को हिरासत में लिया है।इधर घायल महिला को पुलिस ने जख्म प्रतिवेदन देकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल भेजा है। एएनएम फुदकीपुर सीएचसी में कार्यरत हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...