फरीदाबाद, दिसम्बर 1 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। शहर के औद्योगिक क्षेत्रों को जाम मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, गुरुग्राम यातायात पुलिस मंगलवार से उद्योग विहार फेज-दो में वन-वे ट्रैफिक प्रणाली का ट्रायल शुरू करने जा रही है। यातायात पुलिस ने यह पहल इस क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत बैठक करने के बाद की है। यदि यह ट्रायल सफल होता है, तो यातायात पुलिस इसे शहर के अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी लागू कर सकती है। इस मार्ग पर होगा वन-वे ट्रायल मंगलवार से वन-वे ट्रैफिक प्रणाली का ट्रायल उद्योग विहार फेज-दो स्थित वोको बिल्डिंग से पीपल चौक की ओर जाने वाली सड़क मार्ग पर किया जाएगा। पीपल चौक की ओर जाने वाले लोगों को वोको बिल्डिंग की ओर से जिन वाहन चालकों को पीपल चौक की तरफ जाना है, वे सभी अब ट्...