भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों को वितरित किए जाने के लिए मंगवाए गए कंबलों को उद्योग विभाग ने अपनी गुणवत्ता जांच में पास कर दिया है। इसके साथ ही, इन कंबलों के वितरण को हरी झंडी मिल गई है। शाखा प्रभारी वशिष्ठ नारायण चौधरी ने बताया कि कंबल के सैंपल को वजन, ऊन की मात्रा, लंबाई और चौड़ाई सहित सभी निर्धारित मानकों पर जांच के लिए उद्योग विभाग के लेबोरेटरी भेजा गया था। जांच रिपोर्ट के अनुसार, कंबल गुणवत्ता के मानकों पर खरे उतरे हैं, बल्कि कुछ मायनों में वे निर्धारित मानक से बेहतर पाए गए हैं। निगम के पास पहले लॉट में 8225 नए कंबल उपलब्ध हैं, जिसमें 100 पुराने स्टॉक के कंबल जोड़कर कुल 8325 कंबलों का वितरण शुरू किया जाएगा। निगम के पास पहले लॉट में 8225 नए कंबल उपलब्ध हैं, जिसमें 100 पुराने स्टॉक क...