मधुबनी, सितम्बर 29 -- झंझारपुर । बिहार उद्योग मेला का रंगारंग समापन शनिवार देर रात हुआ। तीन दिनों के मेले में 40 लाख के लगभग के कारोबार होने का अनुमान है। 120 स्टॉल मेले में लगाए गए थे, जहां विभिन्न प्रकार के सामग्रियां बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से आए उद्योगपतियों द्वारा प्रदर्शन के लिए रखा गया था। आम लोग पहुंच कर अपने मनपसंद चीज की खरीदारी कर रहे थे। समापन के अवसर पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने मंत्री के सामने नृत्य कर उन्हें तथा दर्शकों मंत्र मुग्द कर दिया। उद्योग मंत्री ने बताया कि अब तक इस स्तर का मेला बड़े शहरों यथा पटना,गया मुजफ्फरपुर तक होती थी। देहाती क्षेत्रों में उद्योग विभाग का यह तीन दिन के मेला में जो लोग पहुंचे और 40 लाख का कारोबार हुआ। वह सोचने पर विवश करेगा...