नोएडा, फरवरी 21 -- नोएडा। वरिष्ठ संवाददातानोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-1 गोलचक्कर से सेक्टर-11 झुंडपुरा तिराहे तक स्थित उद्योग मार्ग को मॉडल सड़क बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए प्राधिकरण ने करीब 43 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि बिजली और सिविल के सभी काम मिलाकर करीब 43 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस सड़क की लंबाई करीब दो किलोमीटर 500 मीटर है। इस सड़क पर बिजली की लाइनें अंडरग्राउंड की जाएंगी। इस रास्ते पर दो जगह पर सीवर लाइन गुजर रही है, वह भी किनारे शिफ्ट होगी। दोनों ही तरफ फुटपाथ भी बनाया जाएगा। इसमें करीब आठ करोड़ रुपये की लागत बिजली के काम पर आएगी। बाकी सिविल और ट्रैफिक सेल काम करवाएगा। अधिकारियों ने बताया कि उद्योग मार्ग होते ही लोग नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर आते-जाते हैं। ऐसे में इसको बेहतर...