औरैया, जून 24 -- औरैया। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु एवं जनपदीय एमआईयू व मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा बैठक 25 जून 2025 को शाम चार बजे से मानस सभागार कलेक्ट्रेट मुख्यालय ककोर में आयोजित की गयी है। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र ने देते हुए अवगत कराया है कि इस बैठक में उद्यमियों की समस्याओं पर भी विचार किया जाएगा। जो उद्यमी जिला उद्योग बंधु बैठक में उद्योग से संबंधित अपनी कोई समस्या रखना चाहते हैं वह अपना प्रत्यावेदन 24 जून 2025 की शाम पांच बजे तक कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र निकट लखन वाटिका दिबियापुर रोड औरैया में मुहैया कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...