हरिद्वार, अक्टूबर 5 -- क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया की ओर से 15वां सम्मेलन दिल्ली पब्लिक स्कूल, दौलतपुर में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य उद्योग क्षेत्र में गुणवत्ता अवधारणाओं के प्रचार-प्रसार तथा सतत सुधार की भावना को बढ़ावा देना है। इस सम्मेलन में भारत के विभिन्न हिस्सों के 800 से अधिक लोगों ने भाग लिया। सभी संस्थानों के प्रतिनिधियों ने अपने नवाचार, गुणवत्ता सुधार मॉडल साझा किए। विशेषज्ञों ने गुणवत्तापूर्ण कार्य, संस्कृति, रचनात्मक सोच और टीम भावना पर विचार रखें। इसके पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। जिसमें सरस्वती वंदना तथा राधा-कृष्ण की रासलीला पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...