हजारीबाग, जुलाई 5 -- हजारीबाग। प्रबंध निदेशक जिडको के निर्देशानुसार एमएसएमई इकाइयों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आठ जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से नेचर केयर एंड एजुकेशन सोसाइटी में नि:शुल्क उद्योग पंजीकरण हेतु एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में इच्छुक उद्यमियों का उद्यम पंजीकरण किया जाएगा। इस अवसर पर हजारीबाग जिले के सभी उद्यमी/व्यवसायी निर्धारित तिथि को आयोजित जागरूकता शिविर में अपने उद्योग/इकाई के पंजीकरण हेतु आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, आधार लिंक मोबाइल नंबर के साथ भाग ले सकते हैं। उपरोक्त जानकारी की सूचना जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...