बलरामपुर, अप्रैल 25 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले में बने उद्योग केंद्र का आधुनिकीकरण किया जाएगा। लघु उद्योग निगम लिमिटेड कानपुर को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उद्योग केंद्र का आधुनिकीकरण होने से जिले के उद्यमियों को सहूलियत मिलेगी। केंद्र में नए उद्यम की स्थापना की सभी कार्य एक साथ हो सकेंगे। शासन ने जिला उद्योग केंद्रों के आधुनिकीकरण के लिए बजट आवंटित किया गया है। शासन ने इस मद में बलरामपुर जनपद के लिए 52 लाख रुपये बजट दिया है। आकांक्षी जनपद होने के कारण जिले में नए उद्यम को बढ़ाने के लिए प्रयास हो रहे हैं। आधुनिक सुविधाओं के होने से उद्योग को बढ़ाने की मुहिम तेज होगी। जिला उद्योग अधिकारी राजेश पांडेय ने बताया कि जिला उद्योग केंद्र में अब तक आधुनिक सभागार बनाया जाएगा, जिसके चलते कारोबारियों के साथ संवाद किया जा सकेगा। बैंठक होगी और आगे की...