वाराणसी, सितम्बर 21 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। पूर्व छात्रसंघों के सहयोग से आईआईटी बीएचयू का पहला इंडस्ट्री कनेक्ट कार्यक्रम 'कॉनफ्लुएंटिया-25 का समापन रविवार को हुआ। छात्र-पूर्व छात्र संवाद प्रकोष्ठ के इस आयोजन का उद्देश्य उद्योग और अकादमिक जगत को एक मंच पर लाना तथा छात्रों को पुरनियों के अनुभवों से जोड़ना था। 'कॉनफ्लुएंटिया-25 ने आईआईटी बीएचयू के उद्योग और अकादमिक जगत के बीच सेतु बनाने की दिशा में मील का पत्थर स्थापित किया। दो दिनी आयोजन में हैकथॉन और हैंड्स-ऑन वर्कशॉप जैसे तकनीकी कार्यक्रमों के साथ कई संवादात्मक सत्र भी चले। इनसे छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों की गहन जानकारी और उद्योग जगत की व्यावहारिक समझ प्राप्त हुई। शनिवार को उद्घाटन मुख्य अतिथि निहिलेंट के संस्थापक एलसी. सिंह ने किया था। आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा, स...