बगहा, दिसम्बर 26 -- बेतिया। अब कुमारबाग में लगभग 60 करोड़ से बायोगैस प्लांट तैयार किया जा रहा है। इससे प्रतिदिन 6,000 किलो बोयागैस का उत्पादन किया जाएगा। प्लांट से प्रतिदिन लगभग 40 टन फास्फेट युक्त जैविक खाद तैयार किया जाएगा। वर्धन बिजनेस एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा इस प्लांट को तैयार किया जा रहा है। इस प्लांट से उत्पादन की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। इस प्लांट के लिए 70 हजार स्कवायर फीट जगह स्वीकृत की गयी है। सभी मशीनों को तेजी से इंस्टॉल किया जा रहा है। बायो गैस और जैविक खाद का लाभ अब यहां के किसान सहित अन्य इच्छुक व्यक्ति आसानी से ले पाऐंगे। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक रोहित राज ने बताया कि इन दोनों उत्पाद को बाहर भी भेजा जाएगा। प्लांट के लगने से यहां के लगभग 200 लोगों को रोजगार मिलेगा। बता दें कि कुमारबाग में उत्प...