वाराणसी, जून 5 -- वाराणसी। एमएसएमई विभाग ने उद्योगों में नए प्रयोगों पर 40 लाख रुपये तक के फंड की योजना शुरू की है। चांदपुर स्थित कार्यालय में उद्यमियों के साथ बैठक में यह जानकारी दी गई। आईआईटी बीएचयू के विशेषज्ञों और विभाग के पैनल द्वारा इस तरह के रचनात्मक प्रस्तावों पर फैसला लिया जाएगा। बैठक में 18 प्रस्तावों पर चर्चा भी हुई। जिसमें से केवल दो को अगले चरण के लिए चुना गया। अन्य 16 प्रस्तावों पर कुछ सवालों के जवाब मांगे गए हैं। इस दौरान आईआईटी बीएचयू से प्रो.जहीर अहमद, सहायक निदेशक वीके राणा, उद्यमी नीरज पारिख मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...