हरिद्वार, फरवरी 23 -- प्रदेश में लागू भू-कानून को लेकर उद्योग संगठनों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। कहा कि यह निर्णय स्वागत योग्य है। इससे जमीन की हो रही खरीद फरोख्त पर लगाम लगेगी। बिना सरकार की अनुमति के कोई भी बाहरी व्यक्ति एक इंच जमीन भी नहीं खरीद सकेगा। रविवार को जिले के पांच औद्योगिक संगठनों ने शिवालिक नगर स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता की। बहादराबाद डेवलपमेंट इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील पांडे ने कहा कि औद्योगिक प्रयोजन के लिए जमीन खरीद के नियमों को यथावत बनाए रखना सरकार का निर्णय बेहद ही अच्छा है। ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में कृषि और औद्यानिकी की जमीन खरीदने के लिए शासन स्तर से ही अनुमति लिए जाने से भूमि खरीद से दुरुपयोग को रोकने में सहायता मिलेगी। रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन भारद्वाज ने कहा कि ...