बहराइच, फरवरी 20 -- बहराइच। जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि जनपद के कृषकों को जायद मौसम में बुवाई के लिए विभाग में शाकभाजी के 144 किग्रा0 बीज उपलब्ध है। किसान किसी भी कार्य दिवस में आकर विभाग से भिण्डी, काशी प्रगति, एफ-1, काशी प्रगति, एफ-2, काशी प्रगति-प्रमाणित, काशी-चमन लौकी, पूसा नवीन, एफ-1, खरबूज पूसा मधुरिमा, टीएल, लोबिया, पूसा सुकोमल, एफ-1 के बीज राजकीय दर पर क्रय कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...