प्रयागराज, अगस्त 11 -- पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पौधरोपण अभियान के तहत उद्यान विभाग मुफ्त में पौधे बांट रहा है। खुसरोबाग स्थित उद्यान विभाग की नर्सरी से एक व्यक्ति एक आधार कार्ड पर दस फलदार पौधे मुफ्त में ले सकते हैं। यहां से अब तक करीब 200 लोग पौधे प्राप्त कर चुके हैं। वृहद पौधरोपण के उद्देश्य से उद्यान विभाग ने यह पहल की है। नौ जुलाई को इसकी शुरुआत की गई थी। यहां के उद्यान विभाग की नर्सरी से आम, अमरूद, आंवला, नींबू, बेल, जामुन आदि के पौधे दिए जा रहे हैं। खुसरोबाग स्थित उद्यान विभाग के प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि 15 अगस्त तक लोग मुफ्त में दस पौधे प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...