बलिया, मई 19 -- बलिया। जिला उद्यान अधिकारी अलका श्रीवास्तव ने बताया कि विभागीय राजकीय पौधशालाओं और प्रक्षेत्रों पर उत्पादित फलदार पौधों की पुनरीक्षित दर लागू की गई है। इसके तहत कलमी आम (समस्त प्रजातियां) का मूल्य 85 रुपये अमरूद कलमी (सभी प्रजाति) का मूल्य 65 रुपये, लीची गूटी (सभी प्रजाति) 75 रुपये, आंवला कलमी (सभी प्रजाति) 65 रुपये, नींबू गूटी (सभी प्रजाति) 40 रुपये, कटहल कलमी 60 रुपये, बेल कलमी 62 रुपये, अनार (कटिंग द्वारा) 35 रुपये, पपीता (गायनोडायोसियस) 28 रुपये, बीजू पौधों में आम, अमरूद, कागरी नींबू, करौदा, कटहल, पपीता (अन्य प्रजातियां) व आंवला बीजू पौधे का मूल्य 15 रुपये निर्धारित किया गया है। उद्यान अधिकारी ने बताया कि यह दर एक अप्रैल से लागू है, जिसका विक्रय दर पौधशाला स्तर की है, जिसमें ढलाई व्यय शामिल नहीं है। इच्छुक किसान व अन्य...