कौशाम्बी, जुलाई 30 -- मंझनपुर, संवाददाता उद्यान विभाग ने किसान, बागवान व बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार के नए अवसर निकाले हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नय योजना के तहत चयनित लोगों को ऋण भी दिया जा रहा है। बुधवार को सीडीओ ने इसकी समीक्षा करते हुए उद्यान अधिकारी को योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया। सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी ने बुधवार को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की समीक्षा बैठक ली। बैठक में योजना के तहत जनपदीय रिसोर्स पर्सन शामिल रहे। जिला उद्यान अधिकारी अवधेश मिश्र ने बताया कि योजना के तहत 1016 उद्यमियों के यहां उद्योग स्थापित कराये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 269 उद्यमियों द्वारा प्रस्ताव तैयार कराकर बैंकों को प्रस्तुत किए गये है, जिसके सापेक्ष 48 प्रस्तावों को बैंकों द...