कोडरमा, अप्रैल 23 -- कोडरमा। प्रबंध निदेशक जुडको, रांची के निर्देश पर एमएसएसई इकाईयों को बढ़ावा देने 24 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक आरसेटी, चेचाई के कार्यालय में निःशुल्क उद्यम पंजीकरण के लिए एक दिनी जागरूकता शिविर का आयोजन होगा। इसमें उद्यमियों का उद्यम निबंधन किया जाएगा। जानकारी महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, कोडरमा ने दी है। उन्होंने जिले के सभी उद्यमी,व्यवसायी को निर्धारित तिथि को आयोजित जागरूकता शिविर में अपने उद्यम,इकाई के निबंधन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, आधार लिंक्ड मोबाईल नंबर के साथ भाग लेने की अपील किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...