बदायूं, फरवरी 19 -- कलक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को डीएम निधि श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैंक अधिकारियों को लंबित आवेदन पत्रों का तत्काल निस्तारण करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को मुख्यमंत्री जनपद मुरादाबाद में योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे। उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान के तहत 677 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें से 123 बैंकों द्वारा स्वीकृत कर दिए गए हैं तथा इन स्वीकृत आवेदन पत्रों में से 23 लाभार्थियों के ऋण भी वितरित कर दिए गए हैं। इस मौके पर एडीएम प्रशासन अरुण कुमार, जिला समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...