गाजीपुर, सितम्बर 23 -- गाजीपुर, संवाददाता। एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर में यूपीआईटीएस का आयोजन 25 से 29 सितंबर तक होगा। इसमें एक्सपो में देश के प्रतिष्ठित ब्राण्ड्स, फ्रेन्चाइजी बिजनेस से जुड़े उद्यमियों, बिजनेस ऑन व्हील्स उद्यमियों तथा मशीनरी सप्लायर्स प्रतिभाग करेंगे। यह एक्सपो युवाओं को उद्यमिता के विभिन्न अयामों के सम्बन्ध में ज्ञान उपलब्ध कराने के साथ उन्हें ब्राण्ड्स तथा सप्लायर्स के साथ जुड़कर अपना उद्यम प्रारम्भ करने का मार्ग प्रशस्त करेगा। जनपद के उद्यमी, निर्यातक, हस्तशिल्पी एवं कारीगर अधिक से अधिक एक्सपो मार्ट में प्रतिभाग कर उद्यम स्थापित करने से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। इससे संबंधित जानकारी के लिए कार्यालय-उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र संपर्क कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्त...