नोएडा, अगस्त 15 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में उद्यमी और व्यापारियों ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का उत्सव मनाया। इसके साथ ही मिठाई बांटकर खुशी मनाई। सेक्टर-6 एनईए भवन में एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन और महासचिव वीके सेठ ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आदेश हुआ था, इस दिन को सभी धर्मों के लोग एक पर्व के रूप में मनाते हैं। उन्होंने कहा कि पहलगाम जैसी अप्रिय घटना के दिन, जौ सौहार्द बिगाड़ी है, नहीं होनी चाहिए। आज हमारा देश प्रगति के पर्थ पर अग्रसर है। वहीं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नोएडा इकाई द्वारा सेक्टर-51 के होशियारपुर स्थित शर्मा मार्केट परिसर व जेनरेटर मार्केट हरौला में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन नरेश कुच्छ...