बिहारशरीफ, जुलाई 3 -- उद्यमी एक नेटवर्क बना बढ़ाएं अपने कारोबार को पहले से कल कारखाना चला रहे उद्यमी नए संचालकों को करें सहयोग बाजार में मांग बढ़ने से ही बढ़ेगा मुनाफा आरसेटी में हुई सफल उद्यमियों के पूर्व छात्र संघ की बैठक फोटो : 03 नूरसराय 01 : नूरसराय आरसेटी में गुरुवार को बैठक में शामिल मंडल प्रमुख संदीप चौधरी व अन्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी ) परिसर में गुरुवार को असारे (एसोशिएशन ऑफ सक्सेसफुल एलुमनाई ऑफ आरसेटी एंट्रेपरेनर्स) की बैठक हुई। इसमें आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर सफल उद्यमी बने 26 पूर्व छात्रों ने भाग लिया। इसमें पीएनबी मंडल प्रमुख संदीप कुमार चौधरी, एलडीएम श्रीकांत सिंह व आरसेटी निदेशक राजीव वर्मा ने कहा कि उद्यमी एक नेटवर्क बना अपने कारोबार को बढ़ाए...