हरिद्वार, जून 7 -- बहादराबाद। सिडकुल के सेवा पार्क में शिव शक्ति सेवा समिति और विप्रो के सहयोग से सभी उद्यमियों ने पौधरोपण किया। सभी उद्योगों ने आम, अमरूद, नीम, रुद्राक्ष, पीपल, चंपा, कनेर के पौधे रोपे गए। वरिष्ठ शशिपाल आर्य ने सभी को अपने जन्म दिवस पर एक पौधा लगाने की शपथ दिलाई। उद्यमी देवेंद्र शर्मा ने पर्यावरण में ऑक्सीजन की घटती मात्रा को देखते हुए आसपास हरित क्षेत्र विकसित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष हिमेश कपूर, महासचिव अनुज चौहान, उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, सुलभ जैन, अमरीक सिंह भट्टी, कुलदीप हांडा, गुलशन चंडोक, देवेंद्र शर्मा, शरद सक्सेना, अरविंद सिंह चौहान, आशु जैन, पवन अग्रवाल, साधुराम सैनी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...