नोएडा, सितम्बर 12 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ग्रेटर नोएडा चैप्टर द्वारा शुक्रवार को मासिक मंथन गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष सरबजीत सिंह व संचालन हिमांशु पांडे ने किया। इस दौरान सीजीएसटी और ईएसआईसी के अधिकारियों ने विभाग से जुड़ी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। गोष्ठी में केंदीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के सहायक आयुक्त विजय कुमार सिंह ने विभाग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह की 18 तारीख को उद्यमियों के साथ संवाद एवं समस्या-समाधान के लिए बैठक आयोजित की जाएगी। वहीं कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के सहायक निदेशक आलोक चौधरी ने विभाग से जुड़ी योजनाओं पर प्रकाश डाला। आईआईए द्वारा उन्हें पत्र सौंपा गया, जिसमें उद्यमि...