गोरखपुर, जून 4 -- गोरखपुर। गीडा स्थित उद्योग भवन में राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने वस्तु एवं सेवा कर संबंधी बैठक आयोजित की। इस दौरान जीएसटी कमिश्नर ग्रेड-1 राजेश कुमार सिंह और जीएसटी कमिश्नर एसआईबी ग्रेड 2 उदित नारायण ने उद्यमियों को जीएसटी संबंधी विभिन्न प्रकार के सुझाव दिए। इस दौरान कमिश्नर ग्रेड-1 ने उद्यमियों से कहा कि सभी उद्योग संचालक अपनी फैक्ट्रियों के आगे फर्म का नाम, पता, जीएसटी नंबर आदि की जानकारी बोर्ड पर लिखें। हालांकि उद्यमियों ने इस तरह की सूचना बाहर चस्पा होने पर कई तरह की दुष्प्रभाव होने के संबंध में जानकारी दी और विभिन्न घटनाओं से अवगत कराया। इस दौरान चेंबर आफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह, लघु उद्योग भारती के मंडल अध्यक्ष दीपक कारीवाल, अशोक शा समेत अन्य कई उद्यमी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...