संभल, अक्टूबर 29 -- कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था योजना से संबंधित द्वितीय तिमाही की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार ने त्रैमासिक प्रगति से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। जिलाधिकारी ने उत्पादन, उत्पादकता, अनाज, दलहन, मक्का, बाजार आदि से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी बैठक में औद्यानिक फसलों का जीडीपी में योगदान बढ़ाने हेतु कार्ययोजना प्रस्तुत की जाए। उद्यमिता के क्षेत्र में प्रगति पर बल देते हुए डीएम ने कहा कि उद्यमियों को प्रोत्साहन दिया जाए तथा निर्माण क्षेत्र में और अधिक सुधार लाया जाए। जीएम, डीआईसी को ...