लखनऊ, अगस्त 30 -- लखनऊ। सरोजनीनगर इंडस्ट्रियल एरिया के उद्यमियों ने डबल टैक्सेशन के खिलाफ आवाज उठाई है। सरोजनी नगर इंडस्ट्रियल एरिया के महासचिव रितेश श्रीवास्तव ने कहा कि सरोजनीनगर इंडस्ट्रियल एरिया अब नगर निगम के अधीन नहीं है। इसकी देखभाल यूपीएसआईडीए करेगी और शुल्क भी वही लेगी। बावजूद इसके नगर निगम टैक्स संग्रह के लिए नोटिस जारी कर रहा है। यूपीएसआईडीए भी नोटिस जारी कर रहा है। इससे उद्यमियों को दोहरा बोझ उठाना पड़ रहा है और उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। कहा कि यह स्थिति उद्यमियों के लिए बहुत परेशान करने वाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...