प्रयागराज, मार्च 18 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एमएसएमई(सूक्ष्म, लघु, और मध्यम उद्यम) विकास कार्यालय नैनी की तरफ से मंगलवार को केपी ग्राउंड स्थित एक वैंक्वेट हाल में उद्यमियों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की पाठशाला लगी। इस दौरान भारतीय सूचना प्रौ‌द्योगिकी संस्थान(ट्रिपलआईटी) के प्रोफेसर प्रीतिश भार‌द्वाज और डॉ विनीत तिवारी ने उ‌द्योग एवं व्यापार जगत में एआई के प्रयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्पाद की मार्केटिंग, उसे चुनने और खरीदने में ग्राहकों की मदद, कर्मचारियों का कौशल विकास और मैन्युफेक्चरिंग में ऐसी सभी प्रक्रियाएं जो बार-बार दोहराई जाती हैं, इन सभी में एआई का प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रिपलआईटी प्रयागराज के उद्यमियों की जरूरतों के अनुसार कस्टमाइज्ड चैटबॉट मुफ़्त में बना रहा है, जि...