नोएडा, जुलाई 8 -- नोएडा। जानकारी के अभाव में काफी उद्यमियों ने फैक्टरी में उत्पादन शुरू करने के बाद भी उसको रिकॉर्ड में क्रियाशील नहीं कराया है। इसके अलावा उसका पंजीकरण फैक्टरी एक्ट में भी नहीं कराया है। ऐसे में उद्यमियों के लिए नोएडा प्राधिकरण बुधवार को जागरुकता शिविर आयोजित करेगा। यह शिविर सेक्टर-6 स्थित एनईए दफ्तर में होगा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यूपी सरकार ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य रखा है। नोएडा में करीब 10 हजार इकाईयां क्रियाशील हैं जिनका उत्पादन न केवल प्रदेश ब्लकि देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ करने में महत्वपूर्ण योगदान है। अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा अपने स्तर से इकाईयों की निरंतर कार्यशीलता एवं विभिन्न स्तर पर आ रही कठिनाइयों की जानकारी प्राप्त कर उनके निस्तारण ...