नोएडा, जुलाई 2 -- एमएसएमई की दिक्कतें शासन को बताई जाएंगी बैठक में उद्योग केंद्र के अधिकारियों ने भरोसा दिया नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-10 के डी ब्लॉक में बुधवार को एमएसएमई एसोसिएशन की जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त अनिल कुमार के साथ बैठक हुई। बैठक में उद्यमियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई और समाधान की मांग उठाई गई। उन्हें सभी समस्याओं का शासन से समाधान कराने का आश्वासन दिया। बैठक में एमएसएमई एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र नाहटा ने बताया कि उद्यमियों को सरकार की सभी योजनाओं का समय पर लाभ नहीं मिल रहा। एमएसएमई के नए उद्यमियों को सरकार सब्सिडी देती है। तकनीकी अपग्रेड के लिए भी सब्सिडी मिलती है। इस तरह की योजनाओं का उद्यमियों का लाभ नहीं मिल रहा। बैंक भी समय पर ऋण नहीं दे रहे। इससे उद्योगों को गति नहीं मिल पा रही। इस मौके पर जिला उद्य...