संतकबीरनगर, अक्टूबर 7 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिला उद्योग बंधु की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। उद्यमियों ने इस दौरान अधिकारियों के समक्ष खुलकर अपनी बात रखी। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करने और नए उद्योगों के स्थापना में आ रही बाधाओं को जल्द से जल्द दूर कराने के निर्देश दिए। एमओयू करने वाले उद्यमियों के उद्योगों की स्थापना जल्द से जल्द हो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी सभी बाधओं को दूर कराएं। बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन, जिला महामंत्री विनीत चड्ढा सहित बड़ी संख्या में उद्यमी और व्यापारी गण सम्मिलित हुए। बैठक में मुख्य रूप से पिछले दिनों यूपीसीडा ( उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण) द्वारा वहां के भूखंड आवंटियों के ऊपर अनुर...