सीतापुर, अगस्त 15 -- सीतापुर। इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में दिव्यांगजन के लिए 10 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजकुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन को स्वावलंबन एवं उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के विकास के लिये प्रोत्साहित करने का उद्देश्य इस उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का है, इसके तहत दिव्यांगजनों को स्वरोजगार एवं लघु उद्योग स्थापना के लिये आवश्यक जानकारी दी जायेगी। संस्थान निदेशक अंकुश वर्मा ने कहा कि आप सब प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से ऋण लेकर स्वयं का रोजगार स्थापित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...