चम्पावत, फरवरी 15 -- लोहाघाट, संवाददाता। पीजी कॉलेज लोहाघाट में देवभूमि उद्यमिता केंद्र की ओर से 12 उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण में 45 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं। शनिवार को पीजी कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य डॉ. लता कैड़ा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। देवभूमि उद्यमिता केंद्र की नोडल डॉ. अर्चना त्रिपाठी ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग और उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद की संयुक्त पहल पर कार्यक्रम हो रहा है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार की जानकारी दी जा री है। स्टार्टअप के लिए चुने गए बेहतरीन विचारों को सरकार 75 हजार रुपये का सीड फंड देगी। विशेषज्ञ अवनीश राय ने बताया कि स्वरोजगार से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। जिला उद्योग केंद्र की सहायक प्रबंधक प्रिया रावत ने सरकारी योजनाओं की जानकारी...