सहारनपुर, फरवरी 6 -- हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद् तथा विकास आयुक्त हस्तशिल्प के द्वारा आयोजित छह दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम संपंन हुआ। मंडी समिति रोड पर स्थित कॉमन फैसिलिटी सेंटर में वुड कार्विंग के काम से जुड़े हुए 20 हस्तशिल्पियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रमुख निर्यातक रामजी सुनेजा ने कहा कि शहर में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है केवल सहयोग की आवश्कता है। कार्यक्रम के अंत में अरविन्द यादव तथा रामजी सुनेजा ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किये और शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...